Showing posts with label CM Yogi Adityanath. Show all posts
Showing posts with label CM Yogi Adityanath. Show all posts

Monday, 24 July 2017

आजम खां तथा राम गोविंद का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज

लखनऊ (जेएनएन)। अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के साथ ही विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लिया। इन दोनों नेताओं ने विधान भवन में योगी आदित्यनाथ के बयानों पर तंज कसा। 
आजम खां ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद घटिया शोहरत पाने को अपनी नाकामी का ठीकरा रोज ही किसी के माथे पर फोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी शोहरत पाने की खातिर कहीं पर भी हल्की बात ना करें। विधान भवन के सेंट्रल हाल में विपक्षी नेताओं के साथ आजम खां भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आजम खां ने विधान भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण पर अपना तंज कसा। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को नाकारा कहा था। आज उसी पर रामगोविंद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। चौधरी ने कहा कि नाकारा कहने से अफसरों का मनोबल गिरता है। अफसर बड़ी परीक्षा पास करने के बाद जिम्मेदार पद पर आसीन होता है।
प्रोत्साहन मिलने से वह किसी भी काम को पूरे जोश के साथ अंजाम देते हैं। जिसका लाभ हम सभी को भी मिलता है। हतोत्साहित करने से उनका मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं अफसरों के साथ हमने सरकार चलायी है।

Source:-Jagran
View more about our services:-Rack Space Colocation Hosting